छोटे ऋण से बड़ी उम्मीदें‚ महिलाओं के सपनों को मिला सहारा

सर्च न्यू , सच के साथ : जमशेदपुर- महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में काम कर रहे ‘स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी)’ द्वारा शुक्रवार को माईकल जॉन प्रेक्षागृह में वार्षिक लघु ऋण वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और वरिष्ठ उद्यमी एस.के. बेहरा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 75 महिलाओं को कुल 25 लाख रुपये का लघु ऋण वितरित किया गया।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि बड़े ऋण तो बैंकिंग सिस्टम में आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन छोटे निवेशकों को अक्सर विकल्पों की कमी के चलते महाजनों से ऊंची ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि छोटे ऋण की वसूली कठिन मानी जाती है, लेकिन महिलाओं को ऋण दिए जाने की खास बात यह है कि इनका एनपीए (गैर-निष्पादित ऋण) बेहद कम होता है। ऐसे में यह योजना न केवल महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मंच भी प्रदान करती है।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक अशोक गोयल ने स्वागत भाषण दिया, जबकि संचालन बंदेशंकर सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत निदेशक मुरलीधर केडिया, प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, प्रांत युवा प्रमुख पंकज सिंह, और जिला संयोजक राजपति देवी द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, घनश्याम दास सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
महिला सशक्तिकरण पर दिया गया विशेष बल विधायक सरयू राय ने मंच से कहा कि स्वावलंबी झारखंड की यह पहल अब केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने का बड़ा साधन बन चुकी है। उन्होंने बताया कि केवल पांच लाख से शुरुआत कर अब तक यह संगठन नौ करोड़ रुपये तक लघु ऋण वितरित कर चुका है, जो अपने आप में एक मिसाल है।
उद्यमी एस.के. बेहरा ने सुझाव दिया कि ऋण वितरण के साथ-साथ महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वे अपने व्यवसाय को और तेजी से बढ़ा सकें।
2012 से अब तक 4000+ महिलाओं को मिला लाभ खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य एवं एसजेएमडीसी के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह योजना वर्ष 2012 में मात्र 50 महिलाओं के साथ शुरू हुई थी और आज तक 4000 से अधिक महिलाओं को ऋण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनने का अवसर दिया जा चुका है।
अहम चेहरे रहे मौजूद
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें राजेश सिंह, जवाहरलाल शर्मा, राजेश शुक्ला (बार एसोसिएशन), कल्याणी शरण, शिवशंकर सिंह, विनीता साह, जटाशंकर पांडे, मंजू ठाकुर, मधुलिका मेहता, जेकेएम राजू, राजकुमार साह, अनिल राय, केपी चौधरी, राकेश पांडे, सुमित सिंह और संजीत सिंह शामिल रहे।