नंगे पांव 70 किमी का सफर‚ श्रद्धा में डूबे 100 शिवभक्त

Oplus_16908288
331 फीट का भव्य कांवर‚ वैशाली से मुजफ्फरपुर तक नंगे पांव निकले 100 शिवभक्त
सर्च न्यूज़ सच के साथ : सावन की तीसरी सोमवारी पर वैशाली जिले के भगवानपुर विशुनपुर बांदे गांव से एक ऐतिहासिक और अद्वितीय कांवर यात्रा की शुरुआत हुई। गांव के 60 कांवरियों और 40 सहयोगी भक्तों का एक जत्था 331 फीट लंबे कांवर के साथ बाबा गरीबनाथ मंदिर‚ मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ। यह जत्था सारण जिले के पहलेजा उत्तरवाहिनी गंगा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर निकला है और लगभग 70 किलोमीटर की दूरी को नंगे पांव तय कर रहा है।
इस कांवर यात्रा की विशेषता इसका विशाल आकार और भव्य सजावट है‚ जिसे देखने के लिए कांवर पथ पर स्थानीय लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। पूरे मार्ग पर “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
कांवर का निर्माण महेश भगत के नेतृत्व और महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कांवर यात्रा का आयोजन ग्रामीण सहयोग से लगातार पांच वर्षों से किया जा रहा है। इस वर्ष कांवर निर्माण पर लगभग 1.5 लाख रुपये का खर्च आया है‚ जिसमें गांव के लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग दिया।
हाजीपुर से यात्रा देखने आई एक महिला श्रद्धालु ने भावविभोर होकर कहा‚ “जीवन में पहली बार इतना विशाल और सुंदर कांवर देखा है‚ मन प्रसन्न हो गया।”भक्तों का यह जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेगा‚ जो उनकी आस्था और समर्पण का प्रतीक है। सावन माह में इस तरह की अनोखी यात्राएं बिहार की धार्मिक विरासत और लोक आस्था को जीवंत करती हैं।