July 14, 2025

काबिल विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप पर देश विदेश में पढ़ने की असीम सम्भावनाये, माँ बाप पर बोझ न बन उनकी शक्ति बने – प्रधान न्यायधीश

pradhan-nyayadhish

नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ के दीक्षांत समारोह में प्रधान न्यायधीश बी आर गवई ने विद्यार्थियों को माँ बाप पर बोझ न बन कर उनकी शक्ति बनने की सलाह दी। उन्होने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की पूरी दुनिया में काबिल विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप की व्यवस्था है , मेहनत कर स्कालरशिप पाने की कोशिश करें ताकि परिवार पर आर्थिक बोझ न हो। उन्होंने कहा की निरंतर मेहनत से आप हर मंजिल को पा सकते है।
उन्होंने वर्तमान न्याय व्यवस्था में भी बड़े परिवर्तन के सलाह दिए। उन्होंने कहा की वर्तमान न्याय व्यवस्था से में बड़े सुधार होने से ही व्यवस्था में परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है।

You may have missed