₹1.80 Cr Seized : साबरमती एक्सप्रेस से 1.80 करोड़ की नकदी बरामद, बिहार चुनाव से पहले बलिया में बड़ी कार्रवाई

Oplus_16908288
बलिया (उत्तर प्रदेश) – बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी (Government Railway Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साबरमती एक्सप्रेस से ₹1.80 करोड़ की नकदी बरामद की है। यह रकम ट्रेन की एसी बोगी में मौजूद दो ट्रॉली बैगों में छिपाकर रखी गई थी, जो ₹500-₹500 के नोटों से भरे हुए थे।यह घटना बुधवार सुबह की है, जब 19165 डाउन साबरमती एक्सप्रेस, जो अहमदाबाद से दरभंगा जा रही थी, प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची। जीआरपी ने A-2 कोच में नियमित चेकिंग अभियान के दौरान सीट नंबर 44 पर बैठे ओमप्रकाश चौधरी नाम के यात्री से पूछताछ की। पूछताछ में ओमप्रकाश चौधरी इस बड़ी रकम के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। उसने केवल इतना बताया कि वह यह रकम झांसी से छपरा लेकर जा रहा था।ओमप्रकाश चौधरी, बिहार के सारण जिले के मरहियां, मिरा मुसेहरी गांव का निवासी है। उसके पास से बरामद नकदी को थाने लाकर गिना गया, जहां कुल रकम ₹1.80 करोड़ पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने तुरंत वाराणसी स्थित आयकर विभाग की जांच इकाई को सूचना दी।सूचना मिलते ही इनकम टैक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। सूत्रों का मानना है कि यह नकदी संभवतः बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि ओमप्रकाश महज एक कैरियर (carrier) हो सकता है, जिसे यह रकम किसी विशेष स्थान तक पहुंचानी थी।फिलहाल आयकर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि यह रकम कानूनी स्रोत से आई है या किसी अवैध गतिविधि से जुड़ी हुई है। विभाग नकदी की उत्पत्ति और इसके संभावित उपयोग पर भी गौर कर रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।