12वीं पास युवाओं के लिए IT सेक्टर में करियर का सुनहरा मौका, निःशुल्क चयन प्रक्रिया और ट्रेनिंग के बाद नौकरी की गारंटी

झारखंड के 12वीं पास युवाओं के लिए IT सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका आया है। झारखंड सरकार और HCL Tech ने संयुक्त रूप से ‘टेक बी’ (TechBee) प्लेसमेंट लिंक्ड प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत युवाओं को 12 महीने की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और सफल प्रतिभागियों को HCL में नौकरी के साथ उच्च शिक्षा का अवसर भी मिलेगा।कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसमें 2024 या 2025 में 12वीं पास कर चुके छात्र भाग ले सकते हैं। CBSE/ICSE बोर्ड के लिए न्यूनतम 70% अंक, JAC बोर्ड के लिए न्यूनतम 60% अंक तथा IT रोल के लिए गणित/बिजनेस मैथ्स में कम से कम 60 अंक जरूरी हैं। गैर-गणित छात्र Associate (DPO) रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्र पात्र होंगे, जबकि ITI, डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक छात्र इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।चयनित उम्मीदवारों को पहले 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई या विजयवाड़ा में दी जाएगी। इसके बाद 6 महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु या नागपुर में होगा। आवासीय प्रशिक्षण के बाद ₹10,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।