14 अगस्त को सरकारी स्कूलों में होगा विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम

14 अगस्त को सरकारी स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी जाएगी विशेष श्रद्धांजलि
रांची। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों को 14 अगस्त को दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को विशेष श्रद्धांजलि देने के निर्देश जारी किए हैं।निर्देशों के अनुसार, सुबह की प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे और एक मिनट का मौन रखेंगे। इसके बाद उनके जीवन, संघर्ष और झारखंड राज्य निर्माण में योगदान पर विशेष प्रेरक सत्र आयोजित होगा, ताकि नई पीढ़ी उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरित हो सके।कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में उनका चित्र सुरक्षित स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही आयोजन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट स्कूली शिक्षा विभाग के मुख्यालय को भेजी जाएगी।गौरतलब है कि झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता और राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को दिल्ली में हुआ था।