स्वर्गिया मिथिलेश की स्मृति में हर वर्ष 5 अगस्त को होगा रक्तदान शिविर

जमशेदपुर/पटमदा: वर्ष 2010 से लगातार आयोजित हो रहा एक विशेष सेवा शिविर अब स्थायी रूप से 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस तारीख का चयन मिथिलेश के जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो समाजसेवा से गहराई से जुड़े हैं। अब यह आयोजन हर साल 5 अगस्त को मिथिलेश के जन्मदिन पर ही किया जाएगा।
स्थानीय लोगों और आयोजकों का कहना है कि 2010 से शुरू हुआ यह शिविर समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाने का माध्यम बना है, जिसमें स्वास्थ्य जांच, रक्तदान, पौधारोपण, शिक्षा सामग्री वितरण जैसे कई जनहित के कार्य शामिल होते हैं।
स्थायी तिथि से संगठन को मजबूती2022 से इस कैंप के आयोजन की तारीख स्थायी कर दी गई, जिससे इसकी योजना और तैयारियों में पारदर्शिता और अनुशासन आया है। मिथिलेश के जन्मदिन को इस दिन से जोड़ने से आयोजन को व्यक्तिगत जुड़ाव और भावनात्मक समर्थन भी मिला है।