सद्गुरु सदाफल देव के जन्मोत्सव पर विहंगम योग संस्थान के शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह
रायरंगपुर। सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में एसडीएच अस्पताल, रायरंगपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह आयोजन संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर किया गया। विहंगम योग संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी इस शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।
शिविर में प्रमुख रूप से नविन राम, अखिलेश महतो, बिश्वरंजन पट्टनायक, श्रीमती बेबलीन पट्टनायक, मनमोहन महतो, श्रीमती रुपा महतो, सूरत कुमार पट्टनायक (पूर्व शिक्षक), प्रेमचंद नायक, योगेन्द्र बेवरा, रंजीता मोहंता, ललित कुमार कंधवे, गौरव अग्रवाल, विकास मोहंता, गुरुचरण, विभाष सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
र
