बेटियों की शिक्षा से दौड़ेगा विकास का पहिया‚ तांतनगर में बांटी गईं 300 साइकिलें

रामगोपाल जेना, चाईबासा:बेटियों को शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार की ‘उन्नति का पहिया’ योजना के तहत बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड में 300 छात्राओं के बीच मुफ्त साइकिलों का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री निरल पुर्ती की अगुवाई में आयोजित हुआ।विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत तांतनगर, चिटीमीटी और खेडियाटांगर के उच्च विद्यालयों की कक्षा आठवीं की छात्राओं को साइकिल दी जा रही है, ताकि दूरी की वजह से पढ़ाई में रुकावट न आए।
तांतनगर प्रखंड में कुल 1214 साइकिलों का वितरण किया जाना है।निरल पुर्ती ने मंच से कहा:”मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि बेटियों की पढ़ाई किसी भी परिस्थिति में न रुके। दूरी, पैसे या सुविधा की कमी को अब सरकार बाधा नहीं बनने देगी।
“उन्होंने बताया कि बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में शिक्षक नियुक्ति की भी तैयारी की गई है। डीएमएफटी योजना के तहत जिला स्तर पर 300 अनुशिक्षकों की भर्ती की जाएगी जो उच्च एवं प्लस टू विद्यालयों में तैनात होंगे।विधायक ने JPSC में बेटियों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा:
“मझगांव विधानसभा की कई छात्राओं ने हाल ही में JPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाई है। यह प्रमाण है कि बेटियाँ अगर पढ़ें तो किसी भी मुकाम तक पहुंच सकती हैं। हम चाहते हैं कि हर बेटी बिना रुके आगे बढ़े।”इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।