शताब्दी उत्सव की गूंज: गोलमुरी दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन

जमशेदपुर। गोलमुरी दुर्गा पूजा कमेटी, सर्कस मैदान के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, दिनेश कुमार, ललित दास, समाजसेवी शिवशंकर सिंह समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर किया। इस वर्ष पूजा कमिटी अपनी 100वीं वर्षगांठ (शताब्दी वर्ष) मना रही हैनवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री के पूजन के अवसर पर पंडाल के पट भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पंडाल सामाजिक संदेश दे रहा है—जैसे भ्रूण हत्या रोकथाम, ट्रैफिक सुरक्षा और महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं पर जनजागरूकता। उन्होंने कहा कि समाज को इन संदेशों को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए।अभय सिंह ने माता दुर्गा से प्रार्थना की कि उनकी कृपा से जमशेदपुर में मौसम अनुकूल रहे और भक्तगण परिवार के साथ निर्बाध रूप से दर्शन कर सकें। दिनेश कुमार ने कहा कि देवी दुर्गा की पूजा शक्ति और समृद्धि का प्रतीक है और यह उत्सव एकता तथा पारिवारिक संबंधों को मजबूत करता है। समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कमेटी अध्यक्ष मनोज खत्री ने बताया कि इस वर्ष पंडाल की भव्यता को और बढ़ाते हुए आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। सप्तमी, अष्टमी और नवमी को भोग वितरित किया जाएगा और भक्तों की सुविधा के लिए पंडाल दर्शन हेतु खोल दिया गया है।इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के आशुतोष सिंह, सुनील यादव, गुरुचरण सिंह बिल्ला, हरीश सिंह, गौतम कुमार, प्रवीर चटर्जी राणा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे।पूजा कमेटी से जुड़े मनोज खत्री, सुमित अग्रवाल, राजू प्रजापति, अमीश अग्रवाल, विनीत कुमार, कमल अग्रवाल, विजया लक्ष्मी वर्मा, संदीप अईच, मंटू कुमार, विशाल कुमार, रंजन, अमर कुमार, पंकज शर्मा, हेमंत अग्रवाल, दीपक सिंह, ऋषभ सिंह आदि सदस्य आयोजन में सक्रिय रहे।