October 21, 2025

झारखंड में हर दिन दर्ज हो रहीं 69 साइबर शिकायतें, अब तक 1241 अपराधी गिरफ्तार

Security concept: Cyber Crime on computer keyboard background

Security concept: computer keyboard with word Cyber Crime, selected focus on enter button background, 3d render

रांची: झारखंड में साइबर अपराध का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी अभियान माइकल राज ने बताया कि जनवरी से जून 2025 के बीच राज्य में डायल-1930 हेल्पलाइन पर 11,910 साइबर शिकायतें दर्ज हुईं, यानी औसतन 69 प्रतिदिन।

इसी अवधि में 620 एफआईआर दर्ज की गईं और 1241 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें ‘प्रतिबिंब’ ऐप की भी अहम भूमिका रही। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5.43 लाख नकद, 1664 सिम, 1283 मोबाइल समेत कई उपकरण जब्त किए।

डायल-1930 के माध्यम से 15.90 करोड़ रुपये फ्रीज और करीब 83.84 लाख रुपये पीड़ितों को लौटाए गए। आईजी ने आम लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध लिंक व कॉल से बचने की अपील की है।