आरका जैन विश्वविधालय के 74 डिप्लोमा छात्रों को अंतराष्ट्रीय कंपनियों में मिला प्लेसमेंट

सर्च न्यूज , सच के साथ : एजुकेशन डेस्क :
आरका जैन यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यूनिवर्सिटी के कुल 74 डिप्लोमा छात्रों को कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव्स के माध्यम से क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया और Hitachi Astemo PVT LTD जैसे प्रसिद्ध कंपनीज में नियुक्ति मिलीं है। ये उपलब्धि यूनिवर्सिटी के करियर ओरिएंटेड एजुकेशन और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम है।
इसमें क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया कंपनी में 21 डिप्लोमा छात्रों का चयन हुआ, जिसमें डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 17 और डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 4 छात्र शामिल हैं, इन सभी को 2.23 LPA का पैकेज ऑफर किया गया है, और उनकी जॉब लोकेशन औरंगाबाद ( पुणे) है।
इसी तरह hitachi astemo PVT LTD में 53 डिप्लोमा छात्रों ने अपनी जगह बनाई, जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 28 और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 25 छात्र शामिल है, इन्हें 2.16 LPA का पैकेज ऑफर किया गया है, उनकी जॉब लोकेशन नीमराना राजस्थान की है।
ये दोनों प्लेसमेंट अर्का जैन यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है…जो ये स्पष्ट करते है कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को न सिर्फ अकैडमिक ज्ञान प्रदान करने में, बल्कि रोज़गार योग्य बनाने में भी निरंतर सफलता प्राप्त कर रहा है।