October 19, 2025

750 Cr GST Scam- 750 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई‚ जमशेदपुर और रांची में छापेमारी

1000254851

रांची/जमशेदपुर। झारखंड में 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीमों ने जमशेदपुर और रांची के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिससे दोनों शहरों में हड़कंप मच गया।

यह कार्रवाई स्क्रैप और लोहे के कारोबारी ज्ञानचंद्र जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स फ्रॉड के मामलों में की जा रही है।ईडी सूत्रों के अनुसार, जमशेदपुर के सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जुगसलाई और आदित्यपुर समेत कम से कम 6 ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

इससे पहले बबलू जायसवाल को इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय इस गिरोह पर पहले भी कार्रवाई कर चुका है, लेकिन ताजा छापेमारी इस नेटवर्क के और गहराई तक जाने का संकेत देती है।मामला फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के जरिए सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है। आरोप है कि इस घोटाले में नकली व्यापार लेनदेन दिखाकर टैक्स क्रेडिट क्लेम किया गया, जो वस्तुतः कभी हुआ ही नहीं था।

इस घोटाले में पहले ही शिवकुमार देवड़ा और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया जैसे प्रमुख नाम जेल भेजे जा चुके हैं।सूत्रों का यह भी कहना है कि इस घोटाले की कड़ियाँ कोलकाता तक फैली हुई हैं, जहां पर भी ईडी की टीमें सक्रिय हैं और छापेमारी जारी है। एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले में कई और फर्जी कंपनियों और बिचौलियों की भूमिका हो सकती है, जिनकी जांच की जा रही है।

ईडी की यह कार्रवाई झारखंड में जीएसटी घोटालों के नेटवर्क की तह तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। अधिकारी इस बात से भी इनकार नहीं कर रहे कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल ईडी की टीमों की ओर से तलाशी और दस्तावेजों की जांच का कार्य जारी है।