प्रवीण सिंह की स्मृति में 818 ने किया रक्तदान ,पूर्व सीएम रघुवर सहित पहुंचे कई विधायक, सभी ने आयोजन को सराहा

सर्च न्यूज , सच के साथ , जमशेदपुर : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा स्व. प्रवीण सिंह की स्मृति में आज आदित्यपुर स्थित भगवती इन्क्लेव के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 818 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडि़सा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि जुगसलाई के विधायक मंगल कालिन्दी, खरसावां विधायक दशरथ गगराई व पूर्व विधायक बडक़ुंवर गगराई उपस्थित थे.रघुवर दास ने कहा कि रक्तदान एक यज्ञ से कम नहीं है. और समाज, राज्य व देशहित में काम करने से ही लोग अमर होते हैं. हमें समाज और राज्य में अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ करने की जरुरत है. श्री दास ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति में सेवा होती रही है. स्व प्रवीण सिंह ने गरीबों, वंचितों व शोषितों की सेवा की थी, जिसके कारण आज उन्हें याद किया जा रहा है. स्व प्रवीण सिंह के पुत्र अंकुर सिंह की सराहना करते हुए संस्थान के लोगों से नशा के क्षेत्र में भी आम लोगों को जागरुक करने की अपील की, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके.संस्था के संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लोग रक्त और उपचार के अभाव में तड़प रहे थे, तब मेरे छोटे भाई प्रवीण की भी मृत्यु हुई थी. उसी घड़ी को ध्यान में रखते हुए विगत 5 वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. मौके पर प्रवीण सिंह सेवा संस्था के नवीन सिंह, विनायक सिंह, अंकुर सिंह, जय सिंह, यश सिंह, हर्ष सिंह, पार्थ सिंह, विनय सिंह सहित समाजसेवी एके श्रीवास्तव, शंभूनाथ सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजन सिंह, जिप उपाध्यक्ष पकंज सिंह, जिप सदस्य डॉ परितोष सिंह, जिप सदस्य कविता परमार, ऋषि मिश्रा, रविन्द्रनाथ चौबे, छबि महतो, चंदन सिंह, भगवान सिंह, मनोज सिंह, बीरेन्द्र सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, भूपेन्द्र सिंह, आनन्द बिहारी दूबे, विजय खां, सरदार शैलेन्द्र सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, शशि आचार्या, मीरा तिवारी, चैंबर के अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका, महिला नेत्री शारदा देवी, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद, शंकर सिंह, बसंत प्रसाद, अभिषेक कुमार, हरहर सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम में कई डॉक्टर व नर्स सम्मानितशिविर के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले चिकित्सक और नर्स को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों में डॉ फतेह बहादुर सिंह, डॉ कृति पांडेय, नर्स रेणुका महतो, रेणुका सिंह, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी शामिल हैं, जिन्हें मुख्य अतिथि रघुवर दास व अन्य के द्वारा सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई.