October 20, 2025

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, विपक्ष ने बढ़ाई रणनीतिक तैयारी

1000257488-768x432

सर्च न्यूज़ सच के साथ- रीराइट किया हुआ प्रोफेशनल हिंदी आर्टिकल:

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी इंडी गठबंधन (INDIA Bloc) ने रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में गठबंधन गैर-कांग्रेसी उम्मीदवार उतारने पर गंभीरता से विचार कर रहा है ताकि भाजपा विरोधी वोटों को एकजुट किया जा सके।

गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर डिनर पार्टी और बैठक आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ’ब्रायन समेत 14 विपक्षी नेता शामिल हुए।

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा का नाम भी सामने आया। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवार को लेकर अब भी असमंजस में है।

पिछली बार पार्टी ने अल्वा को समर्थन नहीं दिया था, जिसे इस बार ‘गलती’ न दोहराने पर भी चर्चा हुई।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडी गठबंधन सामूहिक निर्णय से ही उम्मीदवार तय करेगा।

बैठक में यह सहमति बनी कि एनडीए के पास संख्याबल का लाभ होने के बावजूद विपक्ष को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए।जानकारों के मुताबिक इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के कम से कम 11 वोट भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। विपक्षी दल अब जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।