जानिए सफलता का क्या है सूत्र

डॉ. अंगद तिवारी, पिछले चार दशकों से झारखण्ड तथा बिहार के कई उच्च शिक्षण संस्थाऔ में अपनी सेवा दे चुके है है । उनका मानना है की जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है। वे अपनी जीवन में कठिनाइयों का डट कर सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे है, और यही सफलता के सूत्र मानते है । डॉ. तिवारी अभी आरका जैन विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति के रूप में पदस्थापित है।