July 13, 2025
Indian women cricket team

भारतीय महिला टीम ने रच दिया इतिहास, शिखर धवन ने दी बधाई

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे मैच में भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए लिखा, “इंग्लैंड में पहली टी20 सीरीज जीत के साथ इतिहास रचने वाली हमारी महिला टीम को सलाम। आपने कई लड़कियों को प्रेरित किया है।”

कप्तान हरमनप्रीत ने टीम के एकजुट प्रदर्शन और योजनाओं के सही क्रियान्वयन की सराहना की। उन्होंने कहा कि WPL के अनुभव ने टीम को निखारने में बड़ी भूमिका निभाई है।

सीरीज का अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 16 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।