चाकुलिया में वन विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्म से बचाया गया 7 फीट का अजगर, सुरक्षित जंगल में किया गया रिहा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के अमलागोड़ा गांव जो की लोधाशोली पंचायत में पड़ता है वहां के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म में शनिवार की सुबह लगभग सात फीट लंबा अजगर देखा गया. अजगर को देखे जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना प्रभारी वनपाल कल्याण महतो को दी गयी. सूचना पाकर वन विभाग की त्वरित रिस्पांस टीम के सदस्य पहुंचे. टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने अजगर को पकड़कर वहां से दूर साल के घने जंगल में छोड़ दिया है.

