October 19, 2025

अरका जैन विश्वविद्यालय में नए सत्र में विद्यार्थियों के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन , जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन ,सकारात्मक सोच के साथ जुनूनी होना आवश्यक है-रघुवर दास 

सफलता स्विगी और जोमैंटो से ऑर्डर नहीं किया जा सकता , अच्छी आदतों को अपनाए , धैर्य से काम करें , सफलता जरूर आएंगी : डॉ अमित

IMG-20250817-WA0020

सर्च न्यूज , सच के साथ : अरका जैन विश्वविद्यालय में आरम्भ-2025 इंडक्शन–सह-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन एक्सएलआरआई सभागार में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल, ओडिशा एवं पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. अंगद तिवारी ने की तथा निदेशक-सह-कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने नवनामांकित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं का उल्लेख किया।

श्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल रोजगार पाने तक सीमित न रहें बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि अच्छे संस्कार और मानवीय मूल्यों का विकास करना है।

प्रो. डॉ. अंगद तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने नवनामांकित विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएँ और तकनीकी व व्यावसायिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करें। 

डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नीतियों और अनुशासन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमितता, समर्पण और ईमानदारी विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी पूँजी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय हर विद्यार्थी के सपनों को साकार करने में सहयोगी रहेगा और विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे अपनी पढ़ाई के साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लें।

इंडक्शन कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में प्रो. उषा बारला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।