October 18, 2025

Aamir Khan: ‘सितारे जमीन पर’ के यूट्यूब पर आते ही आमिर खान ने मांगी माफी, जानें क्या है वजह

aamir-khan_b2f9e8df02b5f2887901228b40936ad1

आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ हाल ही में यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत रिलीज की गई है। लेकिन फिल्म की रिलीज के साथ ही एक तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिससे एप्पल डिवाइस यूजर्स को अपेक्षाकृत अधिक किराया (रेंटल प्राइस) दिख रहा था।

इस गड़बड़ी को लेकर अभिनेता व निर्माता आमिर खान ने आधी रात को सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगी है।इस फिल्म को यूट्यूब पर पेश किए जाने के कुछ ही समय बाद कई यूजर्स ने शिकायत की कि आईओएस और एप्पल टीवी जैसे उपकरणों पर इसकी रेंटल कीमत अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में अधिक दिख रही है।

मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आमिर खान प्रोडक्शन्स की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया।आमिर खान प्रोडक्शन्स ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर कहा, “हम दिल से माफी मांगते हैं।

हमें हाल ही में जानकारी मिली है कि एप्पल डिवाइस पर फिल्म की कीमत ज्यादा दिखाई दे रही है। हमारी टीम इस तकनीकी समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है।”आमिर खान का यह रुख उनके फैंस के बीच सराहना पा रहा है, क्योंकि उन्होंने न केवल गलती स्वीकार की बल्कि तुरंत उस पर कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

फिलहाल, टीम टेक्निकल टीम के साथ मिलकर कीमतों में आ रहे इस अंतर को ठीक करने में जुटी हुई है।गौरतलब है कि ‘तारे ज़मीन पर’ एक संवेदनशील विषय पर आधारित फिल्म है, जिसे न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी सराहा गया था। अब इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से नए दर्शकों को इसे देखने का मौका मिलेगा, लेकिन इस टेक्निकल खामी ने शुरुआत में ही थोड़ी असहजता पैदा कर दी।