आंध्रभक्त श्री राम मंदिरम में दीपोत्सव, जलाए 11 हज़ार दीप
जमशेदपुर : कार्तिक मास के पावन अवसर पर आंध्रभक्त श्री राम मंदिरम, बिष्टुपुर में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना एवं भव्य दीपोत्सव का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया. मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी. भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना पंडित संतोष कुमार एवं पंडित कोंडामचारुलु के वेद-मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई.
पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा 11 हज़ार दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे पूरा मंदिर परिसर दीपों की जगमगाहट से आलोकित हो उठा. “ओम नमः शिवाय” के गूंजते मंत्र वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे और भक्तो ने दीप जलाकर भगवान शिव के प्रति अपनी गहन भक्ति अर्पित की. इस अवसर पर आर. रवि प्रसाद, वाई. ईश्वर राव, बी डी गोपाल कृष्णा, जम्मी भास्कर, दुर्गा प्रसाद शर्मा, वाई. आनंद राव, सी एच रमना, महेश राव, अंजी राव, डी रामु, चंद्रशेखर राव, अरविंद मूर्ति, पी कुमार, नरसिंह राव, राजशेखर राव, डी रामु, और नागेश राव, सी एच रमना राव सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे. सभी श्रद्धालुओं ने विशाल दीपोत्सव में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित किया.
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्तिक मास में भगवान शिव की आराधना एवं दीपदान का विशेष महत्व होता है. इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, आस्था और एकता की भावना को सुदृढ़ बनाते हैं तथा युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का कार्य करते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर प्रांगण में भक्ति, प्रकाश और आध्यात्मिक ऊर्जा का यह अद्भुत संगम देर रात तक बना रहा, जिसमें सभी भक्तों ने दिव्य अनुभव प्राप्त किया.
