आनंदमार्ग ने कराई 10 मोतियाबिंद रोगियों की फेको सर्जरी
दृष्टि सेवा महा अभियान
जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 10 मोतियाबिंद रोगियों 1 महीने के अंतराल में दोनों आंख की फेको सर्जरी का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया. दवा एवं चश्मा पहना कर उनका स्वागत किया गया. आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से पिछले काफी सालों से दृष्टि सेवा अभियान चला रही है. आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स, जमशेदपुर की ओर से धरती का तापमान कम करने के लिए गदरा में लोगों को पर्यावरण के महत्व के विषय में बताते हुए सुनील आनंद ने कई जानकारी दी.
बताया कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से पर्यावरण की समस्या से उबरने के लिए एक प्रयास संस्था की ओर से की जा रही है जिसमे प्रत्येक महीने लगभग 2,000 पौधे लोगों के बीच वितरित किए जाते हैं. बताया कि आगामी 4 दिसम्बर को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारी के लिए जांच शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा.
