October 19, 2025

अदिति का सपना हुआ पूरा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

adity

चक्रधरपुर निवासी अदिति कुंडू स्काउट डेन ज्वाइन करने के बाद से ही राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने का सपना देखना और उस पर कार्य करना शुरू कर दिया था ।

2021 में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए परीक्षा में शामिल हुई और 22 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में उन्हें सम्मानित किया गया ।

माता पिता को अपने सफलता का श्रेय देने वाली अदिति सकारात्मकता से निरंतर अभ्यास को अपना सफलता का सूत्र मानती है ।

अदिति कुंडू के इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में सभी खुश है।