आरआईटी के भुआ व पार्वतीपुर नदी किनारे अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी

90 लीटर महुआ शराब जब्त, 500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट, संचालक के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
सरायकेला-खरसावां : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में आज उत्पाद विभाग की टीम ने आरआईटी थाना क्षेत्र के भुआ जंगल स्थित नदी किनारे एवं पार्वतीपुर नदी तटवर्ती क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और भंडारण की सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 90 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया तथा 500 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट किया गया. अड्डा संचालक मौके से फरार रहे. उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही व गिरफ्तारियों हेतु तलाश की जा रही है.
उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री की गतिविधियों पर सघन निगरानी एवं आकस्मिक छापेमारी जारी रहेगी. जिला प्रशासन इन कुकृत्यों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति पर दृढ़ है और दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री की किसी भी सूचना को तत्काल अपने नजदीकी थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को प्रदान करें, जिससे त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके.