October 19, 2025

AIIMS for Jamshedpur : झारखंड‚ ओडिशा और बंगाल के लोगों को मिल सकती है बड़ी सौगात

Oplus_16908288

Oplus_16908288

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर – को मिल सकती है एम्स की सौगात: सांसद बिद्युत बरण महतो ने संसद में उठाई माँगआज संसद भवन में जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने घाटशिला और बहरागोड़ा के मध्य एक एम्स (AIIMS) अस्पताल की स्थापना की माँग को जोरदार ढंग से उठाया।सांसद महतो ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह क्षेत्र—झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटा हुआ है, जहाँ बड़ी संख्या में आदिवासी एवं अनुसूचित जाति समुदाय के लोग रहते हैं।

इनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी महसूस की जा रही है।वर्तमान में झारखंड में केवल देवघर में एक एम्स अस्पताल है, जो जमशेदपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर है। ऐसी स्थिति में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि समय पर इलाज न मिल पाने से जान का भी जोखिम रहता है।

सांसद ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि घाटशिला और बहरागोड़ा के बीच एम्स अस्पताल की स्थापना की जाए, जिससे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।यह प्रस्ताव क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य संरचना का आधार बनेगा और खासकर पिछड़े तथा आदिवासी समाज को इससे बहुत लाभ मिलेगा।