October 19, 2025

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने मनाई वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती

Screenshot_2025-10-06-03-47-46-40_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


जमशेदपुर। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती समुदाय भवन में भारत की महान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
गोंड समाज के लोगों ने कहा, “वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती हम हर वर्ष उत्साह के साथ मनाते हैं। उनकी वीरता और बलिदान की गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका साहस और स्वाभिमान इतिहास में हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने कभी किसी राजा, सम्राट या बादशाह की अधीनता स्वीकार नहीं की और अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।”
इस अवसर पर गोंड महिला समिति की वर्षगांठ भी केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दिनेश शाह, महिला समिति से नीतू कुमारी, अम्बे ठाकुर, मंजू देवी, चंपा देवी, शांति देवी, रामा नंद प्रसाद, कन्हैया शाह, मदन शाह, हरकेश शाह, मुन्ना प्रसाद, बॉबी शाह, उमेश शाह, मनोज प्रसाद, अंजू देवी, सोहन शाह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।