October 18, 2025

अखिल भारतीय महिला समिति द्वारा सभा का आयोजन किया गया

IMG-20250730-WA0060

रायरंगपूर : आज रापगपूर प्रचापति मंदिर में मारवाड़ी महिला सम्लेन सभा का आयोजन किया गया।उक्त सभा में उत्कल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ववीता जी अग्रवाल एवम उत्कल प्रदेश की कोषाध्यक्ष नंदिता अग्रवाल सभा में उपसमित होकर कहा कि सभा में नये सदस्यों को जोड़ा जाये। और विभिन्न समाजिक कार्य किया जाये। और सभा में उपस्थित होकर उचित मार्गदर्शन दिया। रायरंगपुर महिला समिति कि अध्ययन उपाध्यक्ष मीरा अग्रवाल, उपाध्यक्ष मीना केडिया कोषाध्यक्ष किरण अग्रवाल और सभी सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों की सहराना मि और सभा में सभसदस्य उपस्थित थे।