October 19, 2025

American Airlines Fire : टेकऑफ से पहले विमान के पहिए में लगी आग यात्रियों में मचा हड़कंप ,बचाव का वीडियो हुआ वायरल

Oplus_16908288

Oplus_16908288

सर्च न्यू , सच के साथ : डेनवर (अमेरिका)- अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट के लैंडिंग गियर (पहिए) में अचानक आग लग गई।

घटना उस समय हुई जब विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी में था। आग लगने की सूचना मिलते ही फ्लाइट में मौजूद 173 यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए तुरंत बाहर निकाला गया।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की भगदड़ और घबराहट स्पष्ट देखी जा सकती है।

वीडियो में यह भी दिखा कि एक यात्री ने आपात स्थिति में पहले अपना सामान उठाने की कोशिश की, जिससे बाकी यात्रियों को गेट से बाहर निकलने में दिक्कत हुई। इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और यात्रियों ने उस व्यक्ति की आलोचना की है, जिसने बच्चे की जगह बैग उठाया।

फ्लाइट नंबर AA 2457 को मियामी के लिए रवाना होना था, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले विमान के नीचे से धुंआ और फिर आग की लपटें उठती देखी गईं। पायलट और क्रू की सतर्कता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और अमेरिकन एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों का मानना है कि ब्रेक सिस्टम में खराबी के कारण यह आग लगी हो सकती है। फिलहाल विमान को टेक्निकल जांच के लिए अलग पार्क किया गया है। इस हादसे ने एयर ट्रैवल सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।