सोनारी में चोरी का खुलासा, 48 घंटे में एक वयस्क व दो नाबालिग गिरफ्तार

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर: सोनारी में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तारजमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए एक वयस्क और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है।मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता नंदिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद ले गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की।गिरफ्तार वयस्क आरोपी की पहचान आयुष पांडे (पिता गोपाल पांडे), निवासी मकान संख्या 1054, कुम्हारपाड़ा, सोनारी के रूप में हुई है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया अधिकांश सामान बरामद किया, जिसमें सोने की दो अंगूठियां, सोने के कान के दो जोड़े, चांदी के पायल के दो जोड़े, चांदी का लोटा, थाली, छोटा प्लेट, गिलास, चाबी रिंग और 4,000 रुपये नकद शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, बाकी चोरी का सामान और नकदी बरामद करने के प्रयास अभी जारी हैं।