अनलयोडी स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
रायरंगपुर (मयूरभंज)। मयूरभंज जिले के अनलयोडी रेलवे स्टेशन के पास चेन्चाड़ा गांव के समीप शुक्रवार को टाटा–बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच होने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही बालासोर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर रायरंगपुर उप–मंडल अस्पताल भेज दिया।
रेलवे पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन का नंबर KM No–310/18–17 है और हादसे का सटीक स्थान अनलयोडी स्टेशन व चेन्चाड़ा गांव के बीच है।
रेलवे पुलिस ने इस घटना को लेकर मृत्यु संदर्भ संख्या 76/25 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
रेलवे पुलिस अधीक्षक गणेश राम सा ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए 96 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा।