अज्ञात ईमेल द्वारा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाइ गई

अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल के माध्यम से श्री हरमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, एसजीपीसी ने तुरंत मंदिर परिसर, परिक्रमा मार्ग, लंगर भवन और सभी सरायों की सुरक्षा कड़ा कर दी। विशेष टास्क फोर्स लगातार सतर्कता बरतते हुए जांच में जुटी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनण ने भी इस धमकी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की सूचना संबंधित थाना कोतवाली और पुलिस प्रमुख को दे दी गई है। हालांकि, गंभीरता को देखते हुए पुलिस फिलहाल इस पर कोई खुलासा करने से बच रही है, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण बनी हुई है।