अन्नू रानी ने पोलैंड में किया कमाल‚ जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड

नई दिल्ली। भारत की स्टार जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने पोलैंड में आयोजित 8वें इंटरनेशनल वीस्लाव मानियाक मेमोरियल मीट में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज लेवल मीट का हिस्सा थी। अन्नू ने अपने दूसरे प्रयास में 62.59 मीटर भाला फेंक कर इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।मेरठ की रहने वाली अन्नू रानी के नाम पहले से ही 63.82 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने वर्ष 2022 में बनाया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने अंतिम प्रयास में 60.07 मीटर की दूरी भी तय की।
यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि अन्नू ने करीब एक साल बाद 60 मीटर से अधिक दूरी फेंकी है। इस वर्ष मार्च में मुंबई में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 58.82 मीटर रहा था, जबकि मई में जर्मनी के ऑफेनबर्ग में उन्होंने 60.68 मीटर थ्रो के साथ छठा स्थान प्राप्त किया था।हालांकि अन्नू अभी तक विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की सीमा 64 मीटर को पार नहीं कर पाई हैं, लेकिन पोलैंड में उनके शानदार प्रदर्शन से विश्व रैंकिंग में सुधार हुआ है।
इससे उनकी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।अब अन्नू रानी की अगली चुनौती 10 अगस्त को भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी, जहां उनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारत की यह एथलीट लगातार मेहनत और प्रतिबद्धता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर रही हैं।