जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने का अवसर अनिमेष छापोलिया को मिला, जबकि सचिव की भूमिका खुशबू खन्ना निभाएंगी. सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन का स्थापना समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर योगेश गम्भीर ने शिरकत की. समारोह में अनिमेष छापोलिया को लगातार दूसरे वर्ष के लिए क्लब अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई. साथ ही सचिव खुशबू खन्ना, क्लब सलाहकार अंजनी निधि, सह-क्लब सलाहकार आशीष दास को बनाया गया. क्लब के सदस्यों ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की और आगामी कार्यकाल के लिए योजनाबद्ध परियोजनाओं की रूपरेखा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित, ऊर्जावान और युवा रोटेरियनों का एक मंच है. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनिमष छापोलिया, अमन, सौम्या, अयान, सुमित, निकुंज, सौरव, शुभम, विशाल दास, वार्तिका आदि मौजूद थे.