अपनी परंपरा निभाएं, यह हमारे जीवन में परिलक्षित भी हों : मुंडा
बच्चों में है हुनर, उसे तराशे तो भविष्य होगा उज्जवल : सरयू
साकची बोधि मैदान में सात दिनों तक चला बाल मेला, गुरुवार को भव्य समापन
जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्वी सिंहभूम को बाल मित्र जिला बनाने के संबंध में सरयू राय द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र का स्वागत किया है. 7 दिनों तक चले बाल मेला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद श्री मुंडा ने कहा कि इस मेले से एक रचनात्मक दिशा तय हो रही है. हमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. आयोजन में जुडऩा अहम है, आना-जाना नहीं. अच्छी बात यह है कि लोग जुड़ रहे हैं, क्योंकि हर किसी के जीवन में बालपन रहा है.
श्री मुंडा ने कहा कि परिवेश बदल रहा है, हालात बदल रहे हैं. हमें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि हम न सिर्फ वस्तु बल्कि व्यक्तित्व का भी निर्माण करें. हमें अपनी परंपरा का दायित्व भी निभाना है. यह हमारे जीवन में परिलक्षित भी होना चाहिए.
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और मेला के संरक्षक सरयू राय ने कहा कि 7 दिनों तक चले इस मेले में कुल 18 प्रकार के इवेंट हुए, जिसमें हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया. 7 दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार से ज्यादा बच्चे आए. 42 स्टॉल लगाए गये थे. उन्होंने कहा कि बच्चों में हुनर है. उन्हें तराशने का काम किया जाए तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा. मौके पर फूल से बनी तस्वीर मनीता महतो ने अर्जुन मुंडा को भेंट की. उनके साथ प्रख्यात चित्रकार दीपांकर कर्मकार भी थे. मौके पर श्री मुंडा व श्री राय के अलावा अन्य अतिथियों में मनोज कुमार सिंह, जयनंदू, संजीव चौधरी, आरके सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, सुधांशु ओझा, शेखर डे, नीरज सिंह, शरतचंद्र नायर, शंभू सिंह, राजीव सिंह, रामप्रकाश पांडे, अशोक गोयल आदि मौजूद थे.
निर्णायक मंडल के सदस्यों का सम्मान
इसके बाद विभिन्न खेलों के निर्णायक मंडली के सदस्यों का सम्मान हुआ. इनमें एथलेटिक्स के निर्णायक सुचिंद्र सिंह, खोखो और कबड्डी के निर्णायक सुखदेव सिंह, क्विज, गीत-संगीत के निर्णायक नारायण नायडू, पेंटिंग और कुश्ती के निर्णायकों सोमनाथ बनर्जी और श्यामा प्रसाद बनर्जी तथा ताइक्वांडो के निर्णायक गोपाल कुमार व उनकी टीम को सम्मानित किया गया.
बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता के विजेता घोषित
कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिक के चार ग्रुप के विजेताओं के नाम घोषित किये गए. इन चार ग्रुप में अयंक राज, आयुष कुमार, श्रीराम दुबे और विवेक कुमार शामिल हैं. अंश कुमार और किसलय पॉल दूसरे स्थान पर रहे जबकि अंश कुमार सिन्हा तीसरे स्थान पर रहे. मंच संचालन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने किया. स्वागत भाषण उद्योगपति अशोक गोयल ने किया. सुधीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
