October 17, 2025

आठवीं कक्षा के 4794 छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरण की मिली मंजूरी

class-8th

आठवीं कक्षा के 4794 छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरण की मिली मंजूरी, समाहरणालय में समिति की बैठक आयोजित

धनबाद : आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उपायुक्त श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आठवीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के कुल 4794 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी।

यह पहल छात्रों की शिक्षा में नियमितता और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। समिति ने साइकिल वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर भी जोर दिया।