October 18, 2025

आर्थिक तंगी से गुजर रहे सुनील को प्रदान किया आर्चरी किटउपायुक्त की सकारात्मक पहल

IMG-20250826-WA0032

सरायकेला-खरसावां, 26 अगस्त : खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में आज सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कुचाई प्रखंड के सेरेंगड़ा गांव निवासी आर्चरी खिलाड़ी सुनील कुमार को सीएसआर मद से आर्चरी किट उपलब्ध कराया. खिलाड़ी सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए नियमित अभ्यास के लिए उनके पास व्यक्तिगत रूप से आर्चरी किट खरीदने हेतु पर्याप्त आर्थिक संसाधन उपलब्ध नहीं थे. इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया था. उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करते हुए आज उन्हें आर्चरी किट उपलब्ध कराया, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हैं.
सुनील ने कहा कि वे इस किट के माध्यम से नियमित आर्चरी प्रशिक्षण एवं अभ्यास जारी रखेंगे तथा राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने खिलाड़ी सुनील को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव खेल प्रतिभाओं के साथ है. उन्होंने सुनील को उनके निरंतर अभ्यास, बेहतर प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि वे आगामी समय में राज्य और देश का गौरव बढ़ाएंगे. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित थे.