October 17, 2025

झारखण्ड में कुल 22,575 वांछित अभियुक्त, रांची पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अभियान जारी

jharkhand-police

रांची : एक रिपोर्ट के अनुसार, झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों में तत्काल 22,575 वांछित अभियुक्त है और इन 22,575 अभियुक्तो के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किए गए हैं. पुलिस के एक रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद जिले में सबसे अधिक 5,389 वांटेड अभियुक्त दर्ज हैं. इसके बाद राँची (2,923), पलामू (1,884), गुमला (1,521) और जमशेदपुर (1,496) का स्थान है. वहीं, रेल धनबाद में सबसे कम केवल 11 वांटेड अभियुक्त हैं. इसके बाद रेल जमशेदपुर (52), गिरिडीह (95), रामगढ़ (165) और कोडरमा (181) ऐसे जिले हैं, जहां वांटेड अभियुक्तों की संख्या सबसे कम है.