December 1, 2025

असफलता से न घबराएं विद्यार्थी, परिश्रम से बढ़ें आगे

IMG-20251125-WA0007

सोनारी के डीएवी कन्या उच्च विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

जमशेदपुर : सोनारी के डीएवी कन्या उच्च विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. स्कूल के वैसे विद्यार्थी, जो अलग-अलग क्षेत्र में नाम रौशन किया है, उन्हें भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनएमएलसीएसआईआर के पूर्व वैज्ञानिक इंदू भूषण मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य और संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि का स्वागत भजन गाकर किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कबाड़ से जुगाड़, हास्य नाटक, लोक नृत्य आदि थे. पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
मौके पर विद्यालय के सचिव ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने संगीत में समा बांधकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. तत्पश्चात विद्यालय के सफलता प्राप्त छात्रों को और होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि जीवन में सफलता असफलता का मोड़ तो आता ही है, पर हमें निराश नहीं होना चाहिए और जीवन में सतत आगे बढ़ते रहना चाहिए. विद्यार्थी जीवन ही कठिन परिश्रम का समय होता है, फिर जीवन में परिश्रम करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए. समारोह का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या, समन्वयक और अन्य समिति सदस्यों ने किया.