October 19, 2025

अटल वाली भाजपा अब नहीं , कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

vajpayee-and-modi

सर्च न्यूज़ सच के साथ : नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक को अज़रअंदाज करने और अध्यक्षता न करने के लिए प्रधान
 मंत्री श्री  नरेंद्र मोदी की तीव्र आलोचना की है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाचपाई से तुलना करते हुए कहा की उनके समय में इस तरह सारे दलों को नरज़अंदाज़ नहीं किया जाता था।  अटल जी सबका सम्मान देते हुए लोकतंत्र के नियमो को पालन करते थे। 1999 में हुए कारगिल युद्ध की तुलना करते हुए कहा की युद्ध के बाद चार सदस्यों की समीक्षा समिति का गठन उनके समय किया गया था वो दौर अब नहीं , अटल वाली भाजपा अब नहीं।