बालक और बालिका वर्ग में ओडिशा की टीम बनी चैंपियन, 15वीं ईस्ट जोन जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का सफल समापन

जमशेदपुर। धमाकेदार खेल प्रदर्शन करते हुए ओडिशा की टीम ने बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में खिताब जीतकर 15वीं ईस्ट जोन जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025-26 पर कब्जा जमाया। बालक वर्ग में बिहार उपविजेता और पश्चिम बंगाल द्वितीय उपविजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल उपविजेता तथा बिहार द्वितीय उपविजेता रहा।यह प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक पहली बार जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रीगल ग्राउंड में पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन एवं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। तीन दिवसीय आयोजन का समापन रंगारंग पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि पवन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन, महासचिव, विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी और टाटा स्टील के खेल अधिकारी डॉ. हसन मलिक इमाम उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजन में योगदान देने वाले तकनीकी अधिकारियों, खेल पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी झारखंड को ऐसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर भारत के पाँच राज्यों से लगभग 350 खिलाड़ी और 30 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप की सफलता में प्रवीण अनावकर, एल.आर. मौर्या, डॉ. जयंत कुमार देवनाथ, राजू किशन पटनायक, हेमलाल मंडल, रणधीर सिंह, अमलेश सिंह, बलराम तांती, अजय सिंह, विक्टर विजय, दयाल सिंह मेहरा, उषा बाखल, अंजना सिंह, डब्लू. रहमान, एस.के. शर्मा सहित कई तकनीकी अधिकारियों और वॉलिंटियर्स का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा ने किया।