बाबा धाम मंदिर में 7 लाख चालीस हजार रुपए के साथ 1800 नेपाली और 101 डॉलर दान स्वरूप प्राप्त

सर्च न्यूज , सच के साथ : देवघर :
आज मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 7,40,958 के अलावा नेपाली नगद- 1800, डॉलर- 101 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।इसकी जानकारी देवघर के उपायुक्त ने ट्विटर के माध्यम से दी ।
आज बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 7,40,958 के अलावा नेपाली नगद- 1800, डॉलर- 101 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।