Baba Dham Yatra: जमशेदपुर से 21 शिवभक्तों का जत्था रवाना, बोले-बम के जयकारों से गूंजा माहौल

जमशेदपुर | सावन विशेष:राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार (RKSM) जमशेदपुर की ओर से हर वर्ष की तरह इस साल भी 21 शिवभक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुआ। भक्ति, अनुशासन और सेवा भावना से ओत-प्रोत यह यात्रा मंगलवार सुबह कदमा स्थित कार्यालय से आरंभ हुई।
🔸 बोले-बम के जयकारे और भक्ति गीतों के बीच हुई शुरुआत🔸 नेतृत्व में रंजीत बर्मन, अजय बर्मन, सुजीत वर्मा सहित कई पदाधिकारी शामिल🔸 सभी भक्तों को दी गई सेवा और अनुशासन की सीख🔸 बाबा बैद्यनाथ जलाभिषेक के बाद बासुकीनाथ व तारापीठ दर्शन की योजना
आस्था के साथ सेवा का भी संकल्प:यात्रा से पहले RKSM के पदाधिकारियों ने भक्तों को सामाजिक व्यवहार, स्वच्छता और जरूरतमंदों की सेवा के संदेश के साथ रवाना किया। सभी यात्रियों के पास जरूरी सामग्री जैसे फल, पानी, दवा, भोजन आदि मौजूद थी।जत्थे में प्रमुख नाम:रंजीत कुमार बर्मन, अजय बर्मन, मनोज बर्मन, सुजीत वर्मा, सरोज वर्मा, अनमोल वर्मा, शंकर लाल, अशोक वर्मा, संजीव वर्मा समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। यह जत्था न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि एक संगठित सामाजिक चेतना का परिचायक भी है।