दिशोम गुरुजी के संघर्ष और जीवन पर लिखी पुस्तक “बाबा-ए-झारखण्ड”
सर्च न्यूज , सच के साथ : रांची
डॉ जमाल अहमद ने दिशोमगुरु के संघर्ष और जीवन पर लिखी पुस्तक “बाबा-ए-झारखण्ड” मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को भेंट किया । मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी पर लिखी पुस्तक पर भावुक हो गए और कहा कि अब केवल स्मृति शेष रह गई है । उनके संघर्ष और बलिदान हमे सेवा और समर्पण की सिख देता है ।
