बहरागोड़ा के उईनाला गांव में करंट लगने से मासूम की मौत

जमशेदपुर ग्रामीण: बहरागोड़ा में करंट लगने से 10 वर्षीय छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम
सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर – बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के राजलावांध पंचायत के उईनाला गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान विपुल नायक के पुत्र चंचल नायक के रूप में हुई है, जो बालिका मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा का होनहार छात्र था।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम चंचल घर पर टीवी देख रहा था। गर्मी लगने पर उसने पंखा चालू करने की कोशिश की, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश हो गया।
परिजन और ग्रामीण तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।