Baldev Basti Flag : रोटरेक्ट क्लब ने बालदेव बस्ती में लहराया तिरंगा‚ गूंजा राष्ट्रगान

सर्च न्यूज़ सच के साथ –

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के बालदेव बस्ती में रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल क्रू और रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
सुबह 8:30 बजे शुरू हुए समारोह में स्थानीय समुदाय के लोग, स्वयंसेवक और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगे के ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान ने पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। आयोजकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

इसी अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल ने वंचित बच्चों के लिए कॉपी और स्टेशनरी वितरण अभियान भी चलाया।
इस दौरान 220 से अधिक कॉपियां और उतनी ही संख्या में पेन बालदेव बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए गए। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह साफ झलक रहा था।
आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में शिक्षा और समान अवसर को भी बढ़ावा देते हैं। क्लब ने सभी सदस्यों, स्वयंसेवकों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका।