एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजों से बैंकिंग शेयरों में दबाव, सेंसेक्स 501 अंक गिरा

मुंबई। बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी फंडों की लगातार निकासी के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 501 अंक टूटकर 81,758.56 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 143 अंकों की गिरावट के साथ 24,968.45 पर आ गया। यह 23 जून के बाद पहली बार है जब निफ्टी 25,000 के नीचे बंद हुआ।
यह लगातार दूसरा दिन था जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 651 अंक तक टूटकर 81,608.13 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी भी महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।
गिरावट की प्रमुख वजह एक्सिस बैंक के जून तिमाही के नतीजे रहे, जो निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैंक का मुनाफा इस तिमाही में 3.8% घटकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया। इसका सीधा असर बैंकिंग सेक्टर के अन्य शेयरों पर भी पड़ा और निवेशकों में सतर्कता देखी गई।