October 19, 2025

बन्ना गुप्ता ने कहा‚ गुरूजी मेरे राजनीतिक नहीं जीवन के भी अभिभावक थे

IMG-20250805-WA0030

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक गुरूजी शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक श्रद्धांजलि साझा की है, जिसमें उन्होंने गुरूजी को न केवल राजनीतिक अभिभावक, बल्कि अपने जीवन के हर संघर्ष में मार्गदर्शक बताया है।

अपने पोस्ट में बन्ना गुप्ता ने लिखा, “आप सिर्फ मेरे राजनीतिक अभिभावक नहीं, बल्कि जीवन के हर संघर्ष में मार्गदर्शक रहे। बाबूजी के जाने के बाद आपको पिता समान माना, और आपने हमेशा स्नेह व आशीर्वाद दिया।” उन्होंने आगे लिखा कि आज झारखंड के कोने-कोने से सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही है — “गुरूजी अमर रहें, शिबू सोरेन अमर रहें।”यह संदेश न केवल व्यक्तिगत भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि झारखंड की राजनीति में शिबू सोरेन के गहरे प्रभाव को भी रेखांकित करता है। गुरूजी के निधन से राज्य को एक अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे हर वर्ग और समुदाय अनुभव कर रहा है।