बुरुडीह में दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में भीषण आग‚ 20 लाख का सामान जलकर राख

सर्च न्यूज़ सच के साथ – साराइकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के बुरुडीह में देर रात एक दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 20 लाख रुपये मूल्य का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
आग की लपटों में दुकान में रखी विभिन्न बीमारियों की दवाएं, फ्रिज, कूलर, टीवी, टैबलेट और फर्नीचर भी आ गए।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में रखी अल्कोहल युक्त दवाओं में आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे दुकान की छत टूटकर नीचे गिर गई।
अचानक हुई इस घटना ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया।दुकान के मालिक बलराम दास उस समय जमशेदपुर में थे। लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी दुकान पूरी तरह से खाक हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।इस भीषण अग्निकांड से इलाके में चिंता और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग नुकसान के आकलन और आगजनी के कारणों की स्पष्ट जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।