December 1, 2025

बच्चों ने प्रस्तुत किया आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम

IMG-20251122-WA0001

डेफोडिल्स हाई स्कूल, बारीडीह का वार्षिकोत्सव

जमशेदपुर : बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी सुमित शर्मा थे. सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि सुमित शर्मा ने कहा है कि वे स्वयं भी इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं. वे इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि इस विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ बच्चों में संस्कार भी भरा जाता है. आज वही अध्ययन और संस्कार की बदौलत वे अपने जीवन को मानवता और इंसानियत की तरफ ले जा पा रहे हैं. उम्मीद है कि विद्यालय इसी तरह भारत का नव निर्माण करता रहेगा.
इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्य सिमरन सिन्हा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय के सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन रखा. कार्यक्रम में अपने कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. वार्षिक उत्सव पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी लोगों ने प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन श्वेता मालिक एवं अर्चना दास ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मेरी ग्रेस लकड़ा ने किया.