भुईयांडीह कल्याणनगर में कैंप लगाकर दिया जाएगा वैध कनेक्शन
पानी कनेक्शन काटने से लोगों को 25 दिसंबर तक मिली राहत
जमशेदपुर : भुईयांडीह कल्याणनगर बस्ती में मंगलवार को पानी कनेक्शन को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल इस बस्ती में कई परिवारों के पास टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) का वैध कनेक्शन है, जबकि कई लोगों के आवेदन अभी लंबित है. इसी बीच, यूआईएसएल वाटर डिपार्टमेंट की टीम सरकारी अधिकारियों के साथ पहुंची और पानी की लाइन काटने की प्रक्रिया शुरू करने लगी.
मामले की सूचना मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू ने तत्काल हस्तक्षेप किया. उन्होंने पहले यूआईएसएल वाटर डिपार्टमेंट के हेड संजीव झा से फोन पर बात की, उसके बाद एसडीओ से भी चर्चा की. मामले के समाधान हेतु उन्होंने अपने प्रतिनिधि गुंजन यादव को तत्काल स्थल पर भेजा. वहां गुंजन यादव, टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी, प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट और स्थानीय युवाओं की उपस्थिति में वार्ता के बाद स्थिति को शांत कराया.
गुंजन ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 दिसंबर तक किसी भी प्रकार के पानी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. टीएसयूआईएसएल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि जिन लोगों ने कनेक्शन हेतु आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें फोन के माध्यम से सूचित कर दस्तावेजों के सरलीकरण के बाद वैध कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. जिन परिवारों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है, उनके लिए कल्याण नगर में एक सप्ताह का विशेष कैंप लगाया जाएगा. इसकी सूचना गुरुवार से माइकिंग के माध्यम से एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जाएगा.
